लगातार दूसरे दिन मानगो पुल भयंकर जाम ,घंटों फंसे रहे लोग

जमशेदपुर, 17 मार्च (रिपोर्टर) : आज लगातार दूसरे दिन मानगो पुल के भयंकर जाम होने की वजह से लोगों को बड़े कष्ट का सामना करना पड़ा. आलम यह था कि देर शाम तक लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बस स्टैंड गोलचक्कर से लेकर मानगो गोलचक्कर तक वाहन रेंगते नजर आये. जाम की वजह से डिमना रोड में सुभाष कॉलोनी मोड़ तक और ओल्ड पुरुलिया रोड में पायल टाकीज तक वाहन फंसे नजर आये. मानगो बस स्टैंड और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट रोड और एमजीएम अस्पताल तक लगभग ऐसी ही स्थिति बनी रही. बड़ी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी वहां तैनात नजर आये मगर जाम की जो स्थिति थी, उसमें उनके पसीने छूट रहे थे.
मानगो पुल पर कई बंदूकधारी पुलिसकर्मी भी जाम हटाने में मशक्कत करते नजर आए. आज जेपीएससी परीक्षा के संचालन के लिये शहर में 72 केन्द्र बनाये ये थे. बाहर के परीक्षार्थियों के हजारो की संख्या में शहर में आज जमावड़ा हुआ था. शाम के समय वे वापस अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे, जिसने जाम को और भी भयावह बना दिया था. यह भी देखा जा रहा है कि रमजान महीने की वजह से शाम के समय रोजा, इफ्तार खोलने के लिये भी रोजेदार वापस अपने घर को लौटते हैं.
वैसे मानगो पुल की नीयत कुछ ऐसी ही सालों साल से बनी हुई है. सुबह स्कूल की वजह से साढ़े छह बजे से ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. साढ़े दस-ग्यारह बजे नो इंट्री खुलने के बाद हमेशा ही जाम लगा रहता है जो देर शाम तक बना रहता है. रात्रि 11 बजे नो इंट्री खुलने के बाद तो हालात और भी भयावह हो जाते हैं. उस समय बड़ी संख्या में भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं और निकासी होती है. आए दिन मानगो गोलचक्कर पर ‘लॉक’ की स्थिति हो जाती है. वैसे कल रात लगभग 11 बजे से 1 बजे तक पहली बार यातायात पुलिसकर्मी वहां तैनात नजर आये और यातायात को सुगम बनाने का प्रयास करते रहे.
जाम में फंसे लोग अपनी नीयत और राजनीतिक महकमा को कोस रहे थे. उनका कहना था कि मानगो फ्लाई ओवर का सब्जबाग दिखाया जा रहा है, लेकिन मानगो बस स्टैंड को एनएच पर ले जाने की बात सालों साल से हो रही है. अगर बस स्टैंड वहां से हटा दिया जाए तो आधी समस्या का समधान हो जाएगा लेकिन पता नहीं क्यों मानगो बस स्टैंड को वहां से हटाया नहीं जा रहा है.

Share this News...