जमशेदपुर, 28 मार्च संवाददाता : मानगो पुल की मरम्मत का काम आज सोमवार को शुरू हो गया. इसकी वजह से पुल की बाईं छोर (साकची से मानगो जाने वाली लेन) को बंद कर दिया गया है. मानगो की ओर से आने वाले वाहन पुल से होकर गुजर रहे हैं लेकिन साकची की ओर से जाने वाले वाहनों को छोटे पुल से भेजा जा रहा है. आज पहले ही दिन दोनों छोर पर लंबे जाम लग गये. प्रशासन की ओर से कहा गया था कि छोटे पुल को वनवे कर दिया जाएगा, लेकिन मानगो की ओर से भी कई वाहन पुल पर आ रहे थे. जिसकी वजह से ढाई तीन बजे तक भयंकर जाम दोनों छोर पर लगे रहे. सोमवार को स्कूल खुलने के कारण स्कूली बच्चों को जाम में फंसकर भयंकर गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुल पार करने में करीब 1 घंटे का समय आज लगा. प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि पुल पर ट्राफिक पुलिस और वोलेंटियर की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. मगर काफी देर कर ऐसा कुछ कहीं नहीं दिखा. जिसकी वजह से यह अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हुई. हलांकि दोपहर के बाद हालात कुछ बेहतर हुए।
वन वे करने के बजाय हेलमेट चेंिकग में भिड़े जवान
ट्रैफिक पुलिस की छोटे पुल पर तैनाती की गयी लेकिन मार्ग को वन वे करने की जिम्मेदारी कम वे हेलमेट चेकिंग में भिड़ गये। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें फिर लगने लगीं।
आज पुल के सतह को पूरी तरह से बुल्डोजर लगाकर उखाडऩे का कामश् शुरू किया गया. पुल की खतरनाक स्थिति को देखते हुए मरम्म्त का काम किया जा रहा है. फिलहाल दिन के समय केवल छोटे वाहनों की आवाजाही की अनुमति प्रदान की गयी है. एक अनुमान के अनुसार मानगो पुल से हर दिन 1 लाख वाहन गुजरते हैं. सामान्य दिनों में इस पुल से गुजरना परेशानी का सबब बना रहता है अब जबकि पुल के एक लेन को बंद कर दिया गया है और जो वैकल्पिक व्यवस्था बनायी गयी है उसके लिए मैन पावर की तैनाती नहीं की गयी तो लोगों को परेशानियां काफी बढ़ गयी है. लोग इस बात से चिंतित है कि उन्हें करीब 1 महीने इस हालात से होकर गुजरना पड़ेगा. खासकर विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों, ट्रेन, बस आदि पकडऩे वालों के लिए बड़ी मुसीबत होने जा रही है.