मानगो पुल की मरम्मत का काम लगभग पूरा, किया जा रहा फाइनल टचअप , दो दिन में शुरु होने की संभावना

जमशेदपुर 17 मई संवाददाता
मानगो पुल की मरम्मत का काम एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा. पुल की मरम्मत को अंतिम रुप दिया जा रहा है। पुल का निर्माण कर रही जुस्को की प्रवक्ता सुकन्या दास के अनुसार 2 दिन में पुल आरंभ होने की संभावना है।
पुल की मरम्मत के साथ साथ पेंटिंग का काम भी लगभग पूरा कर दिया गया है. पुल के पहले के अस्थाई डिवाइडर को हटाकर स्थाई डिवाइडर बनाया गया है और उसकी पेंटिंग कर दी गई है। पुल के किनारों को भी आकर्षक ढंग से पेंट किया जा रहा है। पुल के मध्य भाग का काम पूरा हो गया है। कुछ स्थानों पर बचे काम को अंतिम रुप दिया जा रहा है। दोनों छोर को अब मुख्य मार्ग से जोडऩे के काम को अंतिम रूप दिया जाना शेष है। 26 मार्च को पुल की मरम्मत का काम शुरू किया गया था एक माह में काम पूरा करना था लेकिन पहले लेन की मरम्मत में ही एक महीना से अधिक का समय लग गया । बाद में जिला प्रशासन जब हरकत में आया तो जिसको है आनन-फानन में एक लेन की मरम्मत को पूरा कर उस पर आवाजाही शुरू करा दी इस कारण इस लेन का कुछ काम पूरा नहीं हो पाया था जिसे आज पूरा किया जा रहा था ।
मरम्मत के बाद पुल पर गाडिय़ां अब सरपट भाग रही हैं जिससे जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिली है। । इसका साथ ही मानगो चौक के गोल चक्कर को भी दुरुस्त किया जा रहा है। खुदीराम बोस चौक से सटे एक विशाल पेड़ को वहां से हटा कर गोल चक्कर छोटा किया गया है,हलांकि यहां काम की रफ्तार काफी धीमी है।

Share this News...