मानगो पुल का मानगो छोर
जमशेदपुर 26 अप्रैल मानगो पुल का दूसरा लेन कल 27 अप्रैल से खोला जाना है । 26 मार्च से इस लेन की मरम्मत का काम शुरु हुआ था और 32 दिनों की मरम्मत के बाद कल यह लेन तैयार हो जाएगा । कल जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य में हो रहे विलंब को लेकर पुल का मुआयना किया था पुल को एक माह में तैयार करने की बात कही गयी थी लेकिन अभी एक लेन भी तैयार नहीं हो पाा। लेकिन कल के दौरा के बाद अधिकारियों ने एक लेन को 27 अप्रैल से शुरु करने की बात कही थी। उसके बाद से इस लेन पर युद्ध स्तर पर कल से ही दिन-रात कार्य आरंभ हो गया। आज देर शाम तक कार्य को अंतिम रूप देने के लिए जुस्को के कई बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। सब कुछ योजना के अनुसार चला तो कल से मानगो छोर से आने वाले वाहन मरम्मत किए गए लेन से होकर साकची की ओर आएंगे। अब तक जिस लेन का उपयोग किया जा रहा था उसे कल से बंद कर उसकी मरम्मत का काम शुरू होगा ।
आज सुबह ही पुल के मानगो छोर पर सफेद लाइन देकर बेरिकेटिंग का काम शुरू कर दिया गया था. शाम होते होते उसे तैयार कर लिया गया। पुल के पहले के डिवाइडर को हटा दिया गया है ताकि मानगो छोर से आने वाले वाहन दूसरे लेन पर आ सकें । उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक उनके दोनों छोर को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। देर शाम तक दोनो छोर पर निर्माण कार्य में लगे मजदूर एवं अधिकारी पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए थे।
प्रचंड गर्मी के कारण दिन के समय काम करने में असुविधा हो रही है लेकिन डेडलाइन को देखते हुए 43 डिग्री तापमान होने के बाद भी आज काम तेजी से चला। आज वाहन कुछ समय के लिए मानगो पुल पर लंबा जाम लग जाने के कारण लोगों को एक बार फिर काफी परेशानी हुई। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस सक्रिय हुई और वहां न केवल जाम हटाने में मदद की बल्कि निर्माणाधीन पुल में रखी सामग्रियों एवं बेरिकेटिंग के आस पास के मलवे को भी हटवा कर चालू लेन का मार्ग और सुगम बनाने का प्रयास किया है। उम्मीद की जा रही है कि कल से दूसरे लेन से यातायात शुरु होने के बाद कुछ राहत मिलेगी। क्योंकि जिस लेन की मरम्मत की गई वह पहले की तरह उबड़ -खाबड़ न होकर भी समतल है।
अधिकारियों की मानें तो जून के पहले पखवारा तक पुल की मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा यानि अभी कुछ और दिन इस प्रचंड गर्मी में लोगों को जाम का सामना करना पड़ेगा।
अब लंबी दूरी की बसें पुल पर जाम को दे रहे न्योता
पहले स्कूल बस को छोडक़र तमाम बस एवं भारी वाहनोंके परिचालन पर दिन में पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब लंबी दूरी की बसों का परिचालन दिन के समय भी मानगो पुल से किया जाने लगा है जो जाम को और बढाने वाला साबित हो रहा है।