जमशेदपुर, 25 अप्रैल: मानगो पुल का एक लेन जिसकी मरम्मत का काम गत 26 मार्च से चल रहा है वह 27 अप्रैल से खोल दिया जायेगा। आज एडीएम लॉ एंड आर्डर नंदकिशोर लाल, ट्राफिक डीएसी कमल किशोर एवं जेएनएसी विशेष पदाधिकारी कृष्णा प्रसाद ने पूर्व मरम्मत काम का जायजा लिया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि 27 अप्रैल से जिस लेन का मरम्मत का काम हो रहा है वह पूरा हो जायेगा। फिलहाल पुल के दोनों छोर की खुदायी की गयी है और वहां नये सीरे से सडक़ निर्माण कराया जा रहा है। पुल के डिवाइडर को भी नये सीरे से बनाया जा रहा है जिसका लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। प्रचंड गर्मी के कारण दिन के समय उस गति से नहीं हो पा रहा है लेकिन रात के समय काफी तेज गति से काम संपन्न हो रहा है।
पुल मरम्मत की गुणवत्ता को लेकर भी संतोष जताया जा रहा है। उम्मीद जतायी जा रही है कि दूसरा लेन का काम अपेक्षाकृत जल्द पूरा होगा। दूसरा लेन का काम शुरू होने के बाद यातायात पहले लेन से चालू हो जाएगा। लेकिन साकची छोर से मानगो की ओर छोटे पुल का ही अभी उपयोग किया जाएगा।