सड़क दुर्घटना में मृत इस्लाम के परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, मानगो मुख्य सड़क पर लंबा जाम, क्यूआरटी ने संभाला मोर्चा

जमशेदपुर
मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उलीडीह खनका निवासी मो इस्लाम की मौत हो गई थी. इधर, गुरुवार देर शाम परिजनों ने शव के साथ मुआवजे को लेकर मानगो थाना के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इधर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर क्यूआरटी तैनात कर दी है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की वाहन से इस्लाम को धक्का लगा है जिससे उसकी मौत हुई है. इधर शव के साथ प्रदर्शन करने के बाद मानगो मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग गया. सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इधर सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता के अलावा अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाने का प्रयास करने लगी. पुलिस परिजनों को समझाने के प्रयास में थी पर परिजन कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर ही प्रदर्शन करते रहे. फिलहाल परिजन मौके पर डटे हुए है

Share this News...