क्वार्टर बंद कर फरार, मोबाइल स्विच ऑफ
जमशेदपुर: कदमा थानाक्षेत्र में सोमवार को दिल एक दहला देने वाली घटना घटी. यहां टाटा स्टील के एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी, दो पुत्रियां और एक ट्यूशन टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी और कंपनी की ओर से मिले क्वार्टर को लॉक कर फरार हो गया. उसका फोन और फेसबुक लॉक बता रहा है. घटना के केन््रद में ट्यूशन टीचर पिंकी कुमारी के नाम की चर्चा है. दीपक कुमार नामक यह कर्मचारी टाटा स्टील के फायर फाइटिंग विभाग में काम करता है और इसे कदमा के पिस्का रोड में डबल क्वार्टर 97 व 99 मिला हुआ है. बस्तीवालों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई है.
teacher
कहा जाता है कि उसकी दो बेटियां एक 7 साल और दूसरी 3 साल की, वाल्डविन स्कूल में पढ़ती थी. इन दोनों को पिंकी कुमारी नामक महिला ट्यूशन पढ़ाती थी. पत्नी को किसी बात को लेकर संशय था. वह उस ट्यूशन टीचर को घर में आने देना नहीं चाहती थी जबकि पति की जिद थी कि बेटियां अगर ट्यूशन पढ़ेंगी तो उसी से. विवाद इस कदर बढ़ गया कि आज दीपक ने चार लोगों की एक साथ गला रेतकर हत्या कर दी. आज वह ड्यूटी भी नहीं गया था.
croud
इस खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा काफी संख्या में लोग वहां जुट गये. देर शाम जिले के एसएसपी डा. तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, कदमा थाना प्रभारी सहित शहर के कई थाने के पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचकर जांच में जुट गये. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार दीपक आज दिन के समय तिस्ता रोड के अपने आवास (कंपनी क्वार्टर नं. 96/एन टाइप) में अपनी पत्नी व दो बच्ची की गला काटकर हत्या कर दी. यही नहीं, उनके घर उनकी बेटियों को ट्यूशन पढ़ाने आनेवाली एक युवती (संभवत: कदमा ईसीसी फ्लैट निवासी) की भी हत्या कर दी. इसका पता पड़ोसियों को तब चला जब खून घर के बाहर आने लगे. लोगों में दहशत छा गया और लोगों उनकी पत्नी के मायकेवालों को सूचना दी. उनके साला वहां पहुंचा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. दरवाजा खोलने पर पता चला कि एक कमरे में पत्नी व दोनों बच्ची की लाश पड़ी है. दूसरे कमरे में ट्यूशन टीचर की लाश पलंग के अंदर बॉक्स में रखा हुआ है. दीपक का ससुराल भी कदमा में ही है. उसके साले ने बताया कि उसको सूचना मिलते ही वे आये तो देखा कि घर में ताला बंद है. उसने पड़ोस की एक महिला से पूछा तो उसने कहा कि शायद सभी लोग रांची गए हुए हैं. दीपक के साले ने तुरंत कदमा बाजार से एक ताला काटनेवाले को ले आये और ताला काटकर सभी लोग अंदर घुसे तो तो वहां का दृश्य देखकर भौंचक्के रह गये. उन्होंने बताया कि उनके जीजा (दीपक कुमार) आज ही अपने ससुराल से पत्नी के गहने यह कहकर ले आये थे कि उसे जमीन खरीदना है. बाद में खोजबीन करने पर पता चला कि उक्त गहने लेकर वह फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और क्षेत्र के लोगों के बीच कौतूहल बना हुआ है.