पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार दोपहर बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों से जाकर मिलीं. उन्होंने सभी से बात की और उनका दर्द जाना.ममता ने पीड़ितों से हमदर्दी दिखाई तो उनका दर्द आंखों से छलक उठा। ममता ने किसी अपने की तरह रोते हुए शख्स को पानी पिलाया और उसके आंसू पोछे।
ममता ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को 5 लाख रुपए का चेक दिया। इसके साथ ही कहा कि आग में जल चुके घरों को सुधारने के लिए 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। मरने वाले 10 लोगों के परिवारों को नौकरी दी जाएगी।
ममता ने कहा कि मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए कि लोग भाग गए। मैं चाहती हूं कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए। और चूक करने वाले पुलिसकर्मियों को सजा मिले। गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए। वहीं अब ममता बनर्जी के बीरभूम दौरे पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है।
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी मृतकों के परिवारों को पैसा और नौकरी देकर शव खरीदना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस हिंसा के असल वजह पर गौर नहीं करती तो आगे भी ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मामले की तह तक जाने के लिए CBI और NIA से मामले की निष्पक्ष जांच करे। ममता बनर्जी से बात करते-करते कई परिवार रोने लगे. ममता ने उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर शांत करने की कोशिश की. बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि यह बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख का सोमवार को मर्डर कर दिया गया था. उन पर बम से हमला किया गया था. भादु की मौत की खबर जैसे ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं तक पहुंची, वे उग्र हो गए. इसके बाद उनके सपोर्टर्स ने हमला करने वाले संदिग्धों के घरों में आग लगा दी. इस आगजनी में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. पुलिस ने भी प्राथमिक जांच में इसे राजनीतिक रंजिश का मामला बताया था. घटना के बाद आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया था. जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. घटना पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. इस मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है