सोनिया,राहुल से मिलने के बाद ममता ने लीडर के सवाल पर कहा- इससे फर्क नहीं पड़ता

अकेली मैं कुछ नहीं कर सकती, पूरे विपक्ष को साथ आना होगा: ममता

नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बुधवार को वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंची। मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद थे।
सोनिया से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चाय पर बुलाया था, राहुल जी भी वहां मौजूद थे। हमने राजनीतिक परिस्थितियों, पेगासस और कोरोना की ​​स्थिति और विपक्ष की एकता पर चर्चा की। यह बहुत अच्छी मुलाकात थी। मुझे लगता है कि भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
विपक्ष की एकता के सवाल पर ममता ने कहा कि सोनिया गांधी भी विपक्षी गठजोड़ को मजबूत देखना चाहती हैं। इसके लिए कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों पर और क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस पर भरोसा करना होगा। ममता बनर्जी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, ‘भाजपा मजबूत पार्टी है। विपक्ष उससे ज्यादा मजबूत होगा। उम्मीद है कि 2024 में विपक्ष इतिहास रचेगा।’
अकेली मैं कुछ नहीं कर सकती, पूरे विपक्ष को साथ आना होगा: ममता
2024 में पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष के नेतृत्व के सवाल पर ममता ने कहा, ‘भाजपा को हराने के लिए सबका साथ आना जरूरी है। मैं अकेले कुछ नहीं कर सकती। सबको मिलकर काम करना होगा। मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। मैं कोई चेहरा भी नहीं थोपना चाहती। यह उस समय की परिस्थिति पर निर्भर करेगा।’

‘अगर विपक्ष की ओर से कोई दूसरा चेहरा भी सामने आता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जब मामले पर चर्चा होगी तो हम इस पर फैसला करेंगे। मैं नेता नहीं बनना चाहती, बल्कि एक साधारण कैडर बनकर काम करना चाहती हूं।’

मोदी सरकार पर तंज- पॉलिसी चाय के ठेले पर नहीं बनती
पेगासस स्कैम को लेकर ममता ने मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘पेगासस पर सरकार क्यों नहीं जवाब दे रही है? लोग यह जानना चाहते हैं। अगर पॉलिसी डिसीजन संसद में नहीं लिए जाएंगे, वहां चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी। ये चाय के ठेले पर नहीं होता है, ये संसद में ही होता है।’ ममता ने तंज करते हुए कहा कि जो केंद्र सरकार का विरोध करते हैं, असल में उन्हीं के पास काला धन होता है।

केजरीवाल ममता से मिलने खुद पहुंचे
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम करीब 6 बजे TMC सांसद और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचे। केजरीवाल के साथ गौरव चड्ढा भी मौजूद थे। ममता इसके बाद NCP प्रमुख शरद पवार से भी मिल सकती हैं।

Share this News...