मोदी सरकार के 100 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े के दावे पर ममता बनर्जी को आशंका, जानिए क्या कुछ कहा ?

कोलकाता। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो चुका है।सरकार को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। इसी बीच पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और वैक्सीनेशन के आंकड़े को जुमला बताया है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने रविवार को सिलीगुड़ी एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें 100 करोड़ वैक्सीन की डोज देने के केंद्र सरकार के दावे पर भी आशंका है।

केंद्र सरकार पर बरसी ममता
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि अगर आप 18 साल से अधिक उम्र के लोगों पर विचार करेंगे तो देश की कुल आबादी 130 से 150 करोड़ होगी। बच्चों का वैक्सीनेशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है और केवल 29.51 करोड़ (लोगों को) वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है… समझ नहीं आ रहा वे कैसे 100 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गए। यह जुमला है।

जल्द करेंगे 100 फीसदी वैक्सीनेशन
इसी बीच ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल में अपर्याप्त आपूर्ति का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल को वैक्सीन की 14 करोड़ डोज की जरूरत है लेकिन हमें 7 करोड़ ही मिली है। हालांकि हमने 7 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया है। सिलीगुड़ी में भी 40 फीसदी लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार द्वारा अपर्याप्त आपूर्ति के बावजूद जल्द ही 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करेंगे। हम स्वयं वैक्सीन निर्माताओं से डोज खरीदेंगे।

Share this News...