Exit Poll 2024 -बंगाल के 4 एग्जिट पोल में ममता बनर्जी की तृणमूल पीछे, बीजेपी आगे

: एग्जिट पोल के नतीजे लोकसभा चुनाव शनिवार को शाम छह बजे समाप्त होने के बाद आ गए हैं। बंगाल में इस बार बीजेपी का जादू चलता दिख रहा है। बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। बंगाल के लिए अब तक आए कम से कम तीन एग्जिट पोल ने कहा है कि बीजेपी अब लोकसभा सीटों के मामले में बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी होगी। पिछली बार बीजेपी ने 18 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।

सी वोटर के एग्जिट पोल में भी ममता पीछे
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल में तृणमूल को 13 से 17 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 23 से 27 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा लेफ्ट-कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं।

जन की बात ने भी बीजेपी को दी ज्यादा सीटें
जन की बात के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 21 से 26 सीटें दी हैं। वहीं ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस को 16-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जनमत सर्वेक्षणों का कहना है कि आज के एग्जिट पोल निस्संदेह नतीजे की भविष्यवाणी करेंगे।

रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में बंगाल में बीजेपी आगे
रिपब्लिक भारत और मैट्रिज के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल मं बीजेपी का डंका बजता दिख रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 21 से 25 सीटें जीत सकती हैं। वहीं ममता बनर्जी की अगुवाई वाली TMC को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है।

इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स ने किसको कितनी सीटें दीं?
इसके अलावा इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स के एग्जिट पोल ने भी बीजेपी को ज्यादा सीटें दी हैंं। इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स के अनुसार बंगाल में बीजेपी को 21 और तृणमूल को 19 सीटें मिल सकती हैं

2019 में कैसा रहा हाल?
2019 में बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 18 सीटें जीतीं। कांग्रेस को दो सीटें मिलीं। तृणमूल ने 22 सीटें जीतीं। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर कई केंद्रीय नेताओं ने राज्य का दौरा किया। दूसरी ओर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी प्रमुख अभिषेक बनर्जी राज्य भर में प्रचार कर रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें? उस पर सबकी निगाहें हैं।

सातवें चरण की वोटिंग खत्म
आज लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण खत्म हो गया। देश के कई राज्यों के साथ बंगाल में भी वोट डाले गए हैं। इस दिन राज्य की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इस दिन कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर, मथुरापुर, दमदम, बारासात और बशीरहाट लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इनमें डायमंड हार्बर, कोलकाता नॉर्थ, बशीरहाट, जादवपुर जैसे केंद्रों पर राजनीतिक हलकों की खास नजर है। सातवें चरण का मतदान अभिषेक बनर्जी, सुदीप बनर्जी, तापस रॉय, प्रदीप भट्टाचार्य, सृजन भट्टाचार्य, सयानी घोष, माला रॉय, सौगत रॉय, सुजन चक्रवर्ती, काकली घोष दस्तीदार, रेखा पात्रा जैसे दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने वाला है।

कब आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे?
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक, 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक कोई भी एग्जिट पोल रिपोर्ट सामने नहीं लाई जा सकेगी। उसके बाद धीरे-धीरे सभी के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे। इसके लिए मतदाताओं से उनके पसंदीदा उम्मीदवार और पार्टी के बारे में जानने के लिए कहा जाता है। मतदान के समय मतदाताओं से उनकी राय पूछी जाती है। इसके आधार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। हालांकि, मतदान के नतीजे हमेशा एग्जिट पोल से बिल्कुल मेल नहीं खाते। पहले भी कई बार एग्जिट पोल की रिपोर्ट ने नतीजों को पूरी तरह से बदल दिया है।

Share this News...