मणिपुर से सटी म्यांमार सीमा के करीब से पुलिस और असम राइफल्स ने करीब 500 करोड़ की नारकोटिक्स ड्रग बरामद करने का दावा किया है. खास बात ये है कि जिस घर से ड्रग्स की ये खेप बरामद की गई है उस महिला का पति चीन का नागरिक है. इस मामले में असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस की मदद से म्यांमार के एक नागरिक को भी गिरफ्तार किया है. ये ड्रग नारको-टेरेरिज्म का हिस्सा भी हो सकता है.
असम राइफल्स के मुताबिक, म्यांमार सीमा से सटे मोरे़ह शहर के एक घर से करीब 54 किलो ब्राउन शुगर और करीब 154 किलो प्रतिबिंधित मेथामफेटाइन (आईएस मेथ) बरामद किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में इस खेप की कुल कीमत 500 करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जिस घर से ये खेप बरामद की गई है, वो एक म्यांमार की रहने वाली महिला का घर है. ये महिला फिलहाल म्यांमार के मैडेले शहर में रहती है.
महिला ने एक चीनी नागरिक से विवाह किया है. आपको बता दें कि भारत और म्यांमार के बीच एफएमआर यानि फ्री-मूवमेंट रेजिम संधि है जिसके तहत दोनों देशों के बॉर्डर पर रहने वाले लोग एक दूसरे की सीमा में 8-8 किलोमीटर तक आ जा सकते हैं और एक हफ्ते के लिए रह भी सकते हैं.
मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसकी पुष्टि भी की है। उन्होंने इसे ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ी जब्ती करार देते हुए बड़ी उपलब्धि बताया है।
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘टेंग्नौपाल पुलिस और 43 असम राइफल्स की ओर से मोरेह के गोदाम से 500 करोड़ रुपए की अवैध नशीले पदार्थों की जब्ती बड़ी उपलब्धि है।’ मुख्यमंत्री ने आगे लिखा
कि विश्वसनीय स्रोतों से मिले इनपुट के आधार पर टेंग्नौपाल पुलिस और 43 एआर की संयुक्त टीम ने म्यांमार के एक नागरिक को संदिग्ध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नागरिक के आधार पर एक गोदाम पर छापा मारा गया था। जहां से संदिग्ध हेरोइन के 3716 साबुन केस मिले और 152 पैकेट क्रिस्टल मेथ (मेथामफेटामाइन) दवाएं जब्त की गई है। यह राज्य सरकार की ‘ड्रग्स पर वार’ पहल के तहत ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।’