मईयां सम्मान योजना के लाभुकों में कसमार के और तीन पुरुषों का नाम आया सामने

तीनों पुरूष लाभुकों ने पांच किस्तों का कुल 65 सौ रूपया करके प्रखंड नजारत में राशि किया सरेंडर

कसमार। कसमार प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना में पुरुष लाभुक आनंद प्रजापति द्वारा हेराफेरी कर लाभ लेने के मामले में प्राथमिकी के बाद और तीन पुरुष लाभुकों का नाम भौतिक सत्यापन के दौरान खुलासा हुआ है।
इन तीनों पुरूष लाभुकों ने भी एक -एक हज़ार रूपये करके चार किस्तों में चार हजार रुपए तथा ढ़ाई हज़ार रुपए करके एक माह का किस्त ढाई हज़ार रूपये अपने बैंक खाते में प्राप्त किया है। यानि अबतक कुल 65 सौ रूपया करके प्राप्त किया है। हालांकि तीनों ने मंईया योजना के तहत प्राप्त पांचों किस्त का कुल 65 सौ रूपया प्रखंड नजारत में राशि सरेंडर कर दिया है। जिनमें रूपेश कुमार घांसी पिता कैलू घांसी गर्री पंचायत के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के नाम पर बने प्रज्ञा केंद्र में, रहकर कार्य करता था। साजिद अंसारी पिता अलीमुद्दीन अंसारी टांगटोना पंचायत के बगियारी निवासी हैं तथा कसमार पंचायत के पंकज कुमार जायसवाल भी शमिल है।
वहीं मंजूरा पंचायत से कृष्णा कुमार महतो का नाम भी पुरुष लाभुक में बताया जा रहा है। फ़िलहाल इसका भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है।
बता दें कि मंजूरा पंचायत के आंनद प्रजापति का नाम आने पर प्रखंड से राज्य तक चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि सवाल यह है भी उठ रहा है कि आखिर सिर्फ आनंद प्रजापति पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य पर क्यों नहीं?

इधर कसमार बीडीओ नम्रता जोशी का कहना है कि फिलहाल एक पुरुष लाभुक पर ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, शेष अन्य पर जिला प्रशासन की ओर से प्रथमिकी दर्ज कराने का निर्देश नहीं आया है।

Share this News...