रांची से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी राज्यसभा सांसद महुआ माजी, JMM की दूसरी लिस्ट जारी

,

रांची- राज्यसभा सांसद महुआ माजी रांची से झामुमो की उम्मीदवार होंगी. वह रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी की गयी है. इससे पहले मंगलवार की रात 35 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गयी थी.

बीजेपी के सीपी सिंह से होगा मुकाबला

झामुमो ने महुआ माजी को रांची विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. इनका मुकाबला बीजेपी के सीपी सिंह से होगा. इससे पहले वह रांची विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. इन्होंने बीजेपी के सीपी सिंह को कड़ी टक्कर दी थी. महुआ माजी राज्यसभा की सांसद हैं. पार्टी ने एक बार फिर इन्हें रांची से उतारा है. 24 अक्टूबर को महुआ माजी नामांकन करेंगी.

हेमंत सोरेन बरहेट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

झामुमो ने मंगलवार की देर रात प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें 35 प्रत्याशियों की घोषणा की गयी थी. हेमंत सोरेन को बरहेट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गांडेय से कल्पना सोरेन प्रत्याशी बनायी गयी हैं. झारखंड में दो चरणो‍ं में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनता होगी.

बरहेट – हेमंत सोरेन
राजमहल – एमटी राजा
बोरियो – धनंजय सोरेन
महेशपुर – स्टीफन मरांडी
शिकारीपाड़ा -आलोक सोरेन
नाला – रविन्द्रनाथ महतो
दुमका – बसंत सोरेन
मधुपुर – हफीजुल हसन
सारठ – उदय शंकर सिंह
गाण्डेय – कल्पना मुर्मू सोरेन
गिरिडीह – सुदिव्य कुमार
डुमरी – बेबी देवी
चंदनक्यारी – उमाकांत रजक
टुण्डी – मथुरा प्रसाद महतो
बहरागोड़ा – समीर मोहंती
घाटशिला – रामदास सोरेन
पोटका – संजीव सरदार
जुगसलाई – मंगल कालिन्दी
चाईबासा – दीपक बिरूवा
ईचागढ़ – सबिता महतो
मझगांव – निरल पूर्ति
मनोहरपुर – जगत मांझी
खरसावां – दशरथ गागराई
तमाड़ – विकास गुंडा
तोरपा – सुदीप गुड़िया
गुमला – भूषण तिर्की
लातेहार – वैद्यनाथ राम
गढ़वा – मिथिलेश कुमार ठाकुर
जमुआ – केदार हाजरा
भवनाथपुर – अनंत प्रताप देव
सिमरिया – मनोज चन्द्रा
सिल्ली – अमित महतो
बरकट्ठा – जानकी यादव
धनवार – निजामुद्दीन अंसारी
लिट्टीपाड़ा – हेमलाल मुर्मू

Share this News...