Mumbai,5 April . महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अंततः इस्तीफा दिया। आज ही मुम्बई हाई कोर्ट ने 100 करोड़ वसूली संबंधी मामले की सी बी आई जांच ( PE) करने का आदेश दिया जिसके तत्काल बाद श्री देशमुख ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया। उनके इस्तीफे की मांग भाजपा एवं अन्य विपक्षी दल लगातार कर रहे थे जिसे एन सी पी और उद्धव सरकार नकार रही थी। आज हाई कोर्ट के आदेश के बाद कोई चारा नही देखते हुए एन सी पी ने देशमुख के इस्तीफे का निर्णय लिया। तीन पहिये – शिव सेना, कांग्रेस और एन सी पी पर चल रही महाराष्ट्र सरकार एंटीलिया कांड , सचिन बजे और परमबीर सिंह मामले को लेकर बुरी तरह एक्सपोज़ हो रही है कि वहां क्या चल रहा।