चांडिल। जूना अखाड़ा परिषद के अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं फदलोगोड़ा काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने वैक्सीन ली। विद्यानंद सरस्वती ने आसनबनी पंचायत भवन में आयोजित शिविर में वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका लेने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं है। उन्होंने समस्त देशवासियों से वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां फैली हुई हैं, उसे दूर करने के लिए विशेष तौर पर युवाओं को जागरुक होने की जरूरत है। वहीं, समाज में जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक युवाओं को आगे आना चाहिए। मानसिक तनाव को लेकर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि शुद्ध मन से भगवान की आराधना करें, सक्षम लोग गरीबों की सेवा करें। इससे मानसिक तनाव दूर होगी व शांति मिलेगी।