Kolkata,18 feb. : Magma Fincorp Ltd. ने सीएसआर पहल के तहत ‘मैग्मा हाईवे हीरोज’ की पुन: शुरुआत की.पिछले दिनों फरीदाबाद और जमशेदपुर में शिविर का आयोजन हुआ. फरवरी-मार्च महीने में 30 से अधिक ऐसे शिविर लगाये जाएंगे और लगभग 5000 ट्रक चालकों को हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, झारखंड, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण मिलेगा. मैग्मा की ओर से यह कार्यक्रम वर्ष 2015 से आयोजित किया जा रहा है और अबतक देश के 300 स्थानों पर 1.85 लाख से अधिक ट्रक चालाकों को सड़क सुरक्षा और ईंधन दक्षता प्रशिक्षण दिया जा चुका है. कार्यक्रम को सीएसआर मंचों पर कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से मान्यता मिली है और मार्च 2020 में इसने भारत में ट्रक चालकों के लिए सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. उक्त कार्यक्रम पेट्रोलियम संरक्षण और अनुसंधान संघ (पीसीआरए), पेट्रोलियम मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाता है. इस योजना के तहत 31 मार्च 2021 से पहले 5000 ट्रक चालकों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है.