2 साल के बाद धूमधाम से मन रहा माधुरी दीक्षित का बर्थडे, पप्पू सरदार ने किया है क्या खास इंतजाम जानिए

jamshedpur 14 mayसिने तारिका माधुरी दीक्षित का जन्मदिन 2 साल के कोरोना काल के बाद पप्पू सरदार ने धूमधाम से मना रहा है । आज चेशायर होम मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच पप्पू सरदार ने शाम के समय खूब मस्ती की. वहां केक काटा। डांस किया। बच्चों के लिए गोलगप्पा, चाट, पावभाजी के स्टॉल लगाए हुए थे। बच्चों ने उनका भरपूर आनंद उठाया। पप्पू सरदार ने कहा कि 2 साल के अंतराल के बाद ऐसा लग रहा है कि नया जीवन मिला है। पूर्णा के कारण 2 साल माधुरी दीक्षित का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मन सका था ।आज रात करीब 11:30 बजे पप्पू सरदार मनोहर चाट स्थित अपनी दुकान में पूजा अर्चना के बाद केक कटिंग करेगा यहां पर इसके लिए भव्य तैयारियां की गई है पूरे होटल को माधुरी दीक्षित के कट आउट से पाट दिया गया है ।फूलों की भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है ।कल 15 मई को हमेशा की तरह लोगों के बीच पप्पू चार्ट पप्पू सरदार बुक में चार्ट आइसक्रीम का वितरण करेगा यह पूछे जाने पर कि इस बार महिलाओं के लिए क्या कुछ खास होगा तो पप्पू ने कहा कि माधुरी का बर्थडे हो और महिलाओं के लिए कुछ ना हो ऐसा हो नहीं सकता। कल महिलाओं को आकर्षक उपहार दिन से ही प्रदान किए जाएंगे ।बच्चों के लिए भी आकर्षक उपहार रहेंगे।

Share this News...