मधुपुर उपचुनाव JMM उम्मीदवार हफीजुल हसन से BJP प्रत्याशी गंगा नारायण पिछड़े

देवघर

मधुपुर उपचुनाव की काउंटिंग रविवार को तीन हॉल में 21 टेबल पर हो रही है। 12वें राउंड की गिनती में JMM प्रत्याशी हफीजुल हसन आगे चल रहे हैं। उन्हें 56,991 मत मिले हैं। इस राउंड में भी BJP के गंगा नारायण पिछड़ गए और उन्हें 52,556 वोट मिले हैं। वहीं, अशोक कुमार ठाकुर (निर्दलीय) को 1411, उत्तम कुमार यादव (निर्दलीय) को 965, किशन कुमार बथवाल (निर्दलीय) को 510 और राजेन्द्र कुमार (निर्दलीय) को 1164 मत प्राप्त हुए हैं।

इधर, कोविड के मद्देनजर मतगणना केंद्र में प्रवेश के पहले थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर्स, साबुन और पानी की व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि 17 अप्रैल को उपचुनाव के तहत मतदान संपन्न हुआ था। 71.60% वोटिंग हुई थी। मधुपुर उपचुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से BJP और JMM के प्रत्याशियों को छोड़ कर शेष निर्दलीय हैं। 1990 से लेकर अब तक के चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा है कि चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की संख्या मात्र 6 है।

मधुपुर उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र और पर्यटन मंत्री और हफीजुल हसन JMM के प्रत्याशी हैं। वहीं, BJP ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो दशकों से JMM और BJP के बीच सीधी टक्कर होती आ रही है। इस बार भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला जारी है।

मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव क्यों

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से JMM प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की थी। हेमंत सरकार में वे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वे ठीक भी हो गए थे, लेकिन 3 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया था। उसके बाद से यह सीट खाली है।

BJP व JMM में होता रहा मुकाबला

मधुपुर सीट के लिए 1995 के बाद लगातार BJP व JMM के बीच ही मुकाबला रहा है। JMM के हाजी हुसैन अंसारी 1995 में चुनाव लड़े और पिछले चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा चुके केएन झा को हरा दिया। 2000 में हाजी हुसैन अंसारी ने दूसरी बार इस सीट पर जीत हासिल की। 2005 में BJP के राज पलिवार ने JMM के हाजी हुसैन अंसारी को हैट्रिक नहीं लगाने दिया। 2009 में JMM के हाजी हुसैन अंसारी ने वापसी की। 2014 में BJP के राज पलिवार फिर विजय प्राप्त करने में सफल रहे। 2019 में JMM ने फिर पासा पलट दिया और हाजी हुसैन अंसारी विजयी हुए.

Share this News...