वाराणसी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और नीलकंठ तिवारी को गुरुवार के दिन केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को सौंपा। आपको जानकर हैरानी होगी करीब 100 साल पहले मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा चोरी हो गई थी। जो अब जाकर कनाडा से बरामद हुई है। मां अन्नपूर्णा के इस मूर्ति को 15 नवंबर को विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा। कनाडा से मिली इस मूर्ति को कनाडा सरकार ने भारत सरकार को सौंप दिया है।वही इस पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक समय था जब भारत की सारी परंपराएं टूट कर रिस रिस कर देश से बाहर जा रही थी और आज वह समय है कि मूर्तियों के संजोने व उसकी मरम्मत करने का समय फिर से आ गया है। वहीं इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारे यहाँ से जो भी मूर्तियां चोरी हुई थी या उसे ले लिया गया था अब सब वापस हो रही है।