कोलकाता। एम एन विश्वास ने विगत दिनों में कार्यपालक निदेशक प्रभारी के रूप में सेल, रॉ मैटेरियल्स डिवीजन (आरएमडी) का कार्यभार ग्रहण किया । इससे पहले वे भिलाई में कार्यपालक निदेशक, खदान एवं रावघाट का पद संभाल रहे थे। जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के उपरान्त श्री विश्वास दुर्गापुर स्टील प्लांट में मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के रूप में सेल में शामिल हुए।
बहुआयामी गुणों वाले इंजीनियर श्री विश्वास ने सेल की विभिन्न खदानों यथा बोलानी, बरसुआ, किरीबुरू, गुआ और भिलाई समूह की खदानों में विभिन्न पदों पर काम किया है और सेल-माइन्स के हर ढांचे और पूरे तंत्र को बारीकी से देखा है।
अपनी ईमानदारी और समर्पण के लिए उन्हें गुआ अयस्क खदान के प्रमुख के रूप में तत्कालीन महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया था । वहॉं खदान में उनहोंने कई सुधार लाए। उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें भिलाई समूह खदानों का कार्यभार सम्भालने के लिए 2018 में कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नति दी गई । भिलाई की खदानों में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद उन्होंने इस्पात संयंत्र के लिए अयस्क की सुरक्षा सुनिश्चित की । श्री विश्वास ने खनन प्रक्रिया में कई परिवर्तन प्रारम्भ कर स्लाईम बेनिफिशिएशन, लीन अयस्क स्क्रीनिंग और अन्य कई नई अवधारणा को पेश करके अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी । उन्होंने चुनौतीपूर्ण रावघाट परियोजनाओं को संभाला और अगले 3 महीनों के भीतर ही इसके संचालन को सामान्य स्थिति में लाया ।
श्री विश्वास ने देश-विदेश में कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया । वह उच्च स्तर के प्रशिक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस भी गए ।