चांडिल : ”यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारतः अभ्युथनामधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम।।
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।।”
लुपुंगडीह शिव मंदिर प्रांगण में 14 से 20 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने शशधर गोप के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के धर्मनगरी हरिद्वार निवासी अंतर्राष्ट्रीय भारत भूषण हिंदू धर्म प्रचारक सह गीता ज्ञान वाचक श्री संजेल जी महाराज उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से 14 से 20 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान महायज्ञ आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में सात दिन तक श्री संजेल जी महाराज, पूज्य साध्वी देवी पद्मा श्री किंकरी जी व अन्य अंतराष्ट्रीय धार्मिक प्रवचनकर्ता गीता ज्ञान की अमृत वर्षा करेंगे जिसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें संतोष कुमार गोप, जगदीश महतो, सुधीर गोराई (पत्रकार) व डॉ0 श्यामसुंदर गोप को मुख्य सरंक्षक बनाया गया। संयोजक बेनुधर महतो व नितेश तिवारी, अध्यक्ष सीताराम तंतुबाई, उपाध्यक्ष सुफल सिंह सरदार व पंचानन गोप, सचिव शशधर गोप, सह सचिव अशोक गोप व भीरगु राम गोप, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सिंह सरदार, सह कोषाध्यक्ष बासुदेव तंतुबाई, प्रचार मंत्री धर्मेंद्र पांडे व पशुपति गोप को चयन किया गया। सदस्य के रुप में मधुसूदन तंतुबाई, उमापद गोप, सनातन गोप, गुरुदास गोप, झाबु गोप, धरमु गोप, उत्तम गोप, शत्रुघ्न गोप, रंजीत गोप, राम विलास सिंह, साधन सिंह सरदार, चंडीचरण तंतुबाई, रामकिष्टो तंतुबाई, विजय गोप, शम्भुनाथ गोप, डोमन सिंह सरदार, निरंजन गोप, शोभाराम गोप , सुनील तंतुबाई, मिरातोष गोप, श्यामपद तंतुबाई, बिकल तंतुबाई, विष्णु तंतुबाई आदि 101 सदस्य मनोनीत किया गया।