,UP विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान के बीच एक बार फिर से पीली साड़ी वाली मैडम की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जी हां, पीली साड़ी वाली मैडम का नाम रीना द्विवेदी है.
उनकी ड्यूटी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में लगी थी. सुबह से ही वोटर्स और मीडिया वाले रीना द्विवेदी को घेरे दिखे. कई मतदाताओं ने उनके साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट की.
रीना द्विवेदी ने ख्याल रखा कि उनकी वजह से मतदान कार्य बाधित ना हो. मतदाताओं ने बताया कि उनका नेचर काफी अच्छा है. वो मतदाताओं की काफी मदद करती भी दिखीं और बुजुर्गों को वोटिंग में हेल्प करती रहीं.
रीना द्विवेदी ने मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगता है जब लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं. उनकी कोशिश है कि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.
अब, हम आपको बताते हैं कि आखिर रीना द्विवेदी का नाम पीली साड़ी वाली मैडम क्यों पड़ा. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में भी रीना द्विवेदी की तसवीरें वायरल हुई थीं.