भारतीय महिला मुक्केबाज लवलाना ने 64 किलो ग्राम भारवर्ग में एक पदक पक्का कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की ह्यूलियन की चेन को 4-1 से हराया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही इस महिला स्टार ने भारत का एक पदक पक्का कर दिया है।
सिमरनजीत मुक्केबाजी में हारी
भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर को 57 किलो भारवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की मुक्केबाज के हाथों हार मिली। 5-0 से यह मुकाबला जीतकर थाई मुक्केबाज सिसोनडी सुडापोर्न ने अगले दौर में जगह पक्की की।
निशानेबाज मनु और राही ने किया निराश
25 मीटर एयर पिस्टर इवेंट के क्वलीफायर के रैपिड राउंड में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सर्नोबत ने निसाश किया। राही जहां 32 स्थान पर रही तो वहीं मनु ने 15वां स्थान हासिल किया। शुक्रवार को इन दोनों ही खिलाड़ी से उम्मीद थी लेकिन फाइनल में जगह बनाने से नाकाम रही। मनु ने प्रीसीजन में 292 अंक हासिल किए थे जबकि रैपिड में 290 अंक हासिल कर पाई।
महिला हॉकी में भारत और आयरलैंड के बीच पूल ए में बेहद कांटे का मुकाबला खेला गया। भारत ने नवनीत कौर के गोल की बदौलत यह मैच 1-0 से जीता।