जमशेदपुर 22 अप्रैल संवाददाता जुगसलाई ईदगाह मैदान निवासी छात्र तौसीफ अहमद की हत्या प्रेम संबंधों के विवाद को लेकर साथी गरीब नवाज कॉलोनी निवासी साथी मोहम्मद अमन मलिक और साथियों ने की थी। पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त गिरफ्तार अमन मलिक को जेल भेज दिया है। मृतक के पिता हैदर अली के बयान पर अमन और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अमन ने पूछताछ में थाना प्रभारी तरुण कुमार को बताया कि जिस लड़की से वह प्यार करता था उसी लड़की से तौसीफ भी प्यार करता था इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट हुई मारपीट में वह बेहोश हो गया जिसके बाद छोड़कर वह भाग गया। अभियुक्त का यह भी कहना है कि उसे केवल एक मुक्का ही मारा था जिसके बाद वह बेहोश हो गया इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है उसके किसी नाजुक अंग में गहरी चोट लगी जिसके कारण उसकी मौत हो गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा मौत का वास्तविक कारण क्या है। पुलिस को अमन अन्य साथियों का नाम भी बताया है पुलिस का कहना है कि उनका नाम उजागर करने से वे फरार हो जाएंगे जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी। पुलिस में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है परिवार के लोगों के द्वारा जुगसलाई कब्रिस्तान में सब को दफना दिया गया। मालूम हो कि तौसीफ माता पिता का इकलौता बेटा था। 21 अप्रैल की शाम को मोहम्मद तौसीफ को अमन ने इमामबाड़ा के पास फोन कर घर से बुलाया था जहां पर लड़की के विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई जिसमें वह जख्मी हो गया जख्मी होने के बाद उसे स्थानीय डॉ अनवर के यहां दिखाया गया अनवर ने स्थिति देख राजस्थान सेवा सदन अस्पताल ले जाने की सलाह दी अस्पताल ले गए वहां के डॉक्टरों ने टीएमएच ले जाने को कहा यह टीएमएच गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दि�