Jamshedpur,1 Oct: मानगो डिमना मुख्य सड़क में मुंशी मोहल्ला के मुहाने में स्थित मोहम्मद गुफरान की आलू गद्दी में आज पूर्वाह्न 10:15 में चार लोगों ने हथियार के बल में गल्ले में रखे लगभग डेढ़ लाख की जो लूट की उस मामले में पुलिस को फिलहाल कुछ भी हाथ नही लगा है। भाजपा नेता विकास सिंह ने बिगड़ी विधि व्यवस्था के विरोध में व्यवसायियों को लेकर एस एस पी कार्यालय तक पैदल मार्च करने की चेतावनी दी। मोहम्मद गुफरान ने बताया कि एक व्यक्ति प्रातः 10:15 में आया और एक बोरा आलू का दाम पूछते हुए कहा कि मुझे आलू लेकर गांधी मैदान जाना है। इसी बीच उस लड़के के तीन सहयोगी आलू दुकान में आ धमके ।तीनों ने अपने हाथ में पिस्टल लहराते हुए गुफरान के ऊपर हमला बोल दिया और कहा की शोर करोगे तो खोपड़ी खोल देंगे। इस दरम्यान गुफरान के हाथ में चोट भी लगी। अपराधी गल्ले में रखे हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए लेकर मुंशी मोहल्ला होते हुए गुरुद्वारा रोड पार करके अकाली घाट के पास नदी में उतर के भाग गए । रास्ते में स्थानीय लोगों ने बताया कि भाटिया जलेबी दुकान के घर के पास पैसे से भरा हुआ बैग भी गिर गया था ।उन लोगों ने बैग को पुनः हाथ में उठाया और पिस्टल लहराते हुए नदी की ओर भाग गए । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि पहले रात के अंधेरे में चोरी और डकैती हुआ करती थी अब दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्ततम सड़क डिमना मुख्य सड़क में हथियार के बल पर डकैती होना अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को दर्शाता है अपराधियों के बीच अब पुलिस प्रशासन का भय तनिक भी नहीं है। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी वीरेंद्र राम एवं थानेदार विनय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल में पहुंचे और नदी की तराई की ओर जा कर खोजबीन की। गुफरान आलू गद्दी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में अपराधी सफाई से दिख रहे हैं । जिस रास्ते से अपराधी नदी की ओर भागे हैं उस रास्ते पर भी अनेकों कैमरे लगे हैं ।भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा किया मामला सीधे पुलिस को चुनौती देने का है ।बाजार के सारे दुकानदार भय के साए में जी रहे हैं । अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो दुकानदारों के साथ एसएसपी कार्यालय तक पैदल मार्च किया जाएगा।