Jamshedpur, 10 अक्टूबर : बिष्टुपुर पुलिस ने शनिवार की रात फेयरडील हुंडई शोरूम के मालिक पार्क रोड सर्किट हाउस एरिया निवासी दिनेश डी पारीख को डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में तीन अभियुक्तों धतकीडीह बी ब्लॉक निवासी मोहम्मद जीशान, अब्दुल तनवीर उर्फ राजा उर्फ कैडबरी और शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो निवासी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या jh05bn 4559 को भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में श्री पारिख के बयान पर अभियुक्तों के खिलाफ लूट और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार दिनेश पारीख का बिष्टुपुर में फेयर डीलहुंडई का शोरूम है। रात 8:30 बजे अपना शोरूम बंद कर वह कार से घर लौट रहे थे ।इसी बीच बेलडीह चर्च स्कूल के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा किया और डरा धमका कर लूटने की कोशिश की । उनके द्वारा ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया गया ।स्थिति को देखने के बाद वह अपनी कार दौड़ते हुए अपने घर के पास पहुंचे और हार्न बजाया ।हॉर्न की आवाज सुनकर घर में तैनात सुरक्षाकर्मी भागकर बाहर निकला जिसके द्वारा अपराधियों में से एक अपराधी मोहम्मद जीशान को उसने धर दबोचा और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ले जिसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों का नाम बताया ।उसकी निशानदेही पर साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।