अभी हुए लोकसभा चुनाव तो एनडीए गठबंधन को 360 से अधिक सीटों पर जीत मिल सकती है,सर्वे में सामने आए ये नतीजे

: देश में आगामी आम चुनाव 2024 में होने हैं. हालांकि इसे लेकर अभी से ही हलचल तेज हो गई है. इस बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर हुए एक सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव कराए जाएं तो एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल कर सकता है. ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के मुताबिक लोकसभा की कुल 543 सीटों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन को 360 से अधिक सीटों पर जीत मिल सकती है.

लोकसभा चुनाव से संबंधित इस सर्वे में प्रधानमंत्री पद के लिए लोगों ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पहली पसंद बताया है. इस सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत के प्रदेशों में बीजेपी कोई खास चमत्कार नहीं कर पा रही है.

PM के लिए पहली पसंद कौन?

लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सर्वे में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहली पसंद बने हुए हैं. सर्वे में करीब 48 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम पद की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी के बाद लोगों की दूसरी पसंद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बने हैं. इस सर्वे के मुताबिक करीब 11 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम के लिए पसंद किया.

केजरीवाल और नीतीश कितने लोगों की पसंद?

ममता बनर्जी को 8 फीसदी लोगों ने पसंद किया. वहीं, सोनिया गांधी को 7 फीसदी, मायावती को 6 लोगों ने पीएम के तौर पर पसंद बताया. अरविंद केजरीवाल को करीब 5 फीसदी लोगों ने और नीतीश कुमार को करीब 4 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया है. ये सर्वे इंडिया टीवी-मैट्रिज़ न्यूज़ कम्युनिकेशन का है. इस देशव्यापी ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबिक अभी लोकसभा चुनाव होने पर एनडीए के खाते में 362 सीटें तक जा सकती हैं.

अभी चुनाव हुए तो UPA को कितनी सीटें?

देशव्यापी इस सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election) होते हैं तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन (UPA Alliance) को सिर्फ 97 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 84 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. सर्वे के मुताबिक मौजूदा वक्त में चुनाव होने पर एनडीए (NDA) को कुल 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि यूपीए को 28 फीसदी वोटों से संतोष करने की बात कही जा रही है. अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 31 फीसदी वोट हासिल होने का अनुमान है

Share this News...