लोककला विशेष, आनंद ने लोककला के रचनात्मकता से कोरोना काल को बनाया रोजगार का अवसर

कोरोना काल ने भारत के साथ पूरे विश्व को झकझोर दिया. करोड़ों लोग इस विपत्ति में बेरोजगार हो गए तो कुछ लोग इसे रोजगार के अवसर के रूप में देखने का प्रयास भी किया. अदम्य साहस एवं रचनात्मक कार्यों से अनेक युवाओं ने इस समय को रोजगार का अवसर भी बना दिया. जिसमें यूट्यूब चैनल एक अच्छा प्लैटफॉर्म साबित हुआ. पूर्वी सिंहभूम जिला का पिछड़ा क्षेत्र पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी गांव के निवासी युवक आनंद गोराई ने लगभग एक साल पहले यूट्यूब चैनल के माध्यम से रोजगार का विकल्प तलाश की और आज सफल होकर रचनात्मक कार्य करने वाले युवाओं को बुलंद हौसले से चलने को प्रेरित किया. प्रतिकूल परिस्थितियों को भी रोजगार के अवसर में बदला जा सकता है आनंद ने यह प्रमाणित किया.

‘मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है, हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है.’ इस तरह की मन में भावनाएं लेकर आनंद गोराई ने मानभूम लोकगीतों के दुनिया में कदम रखा. कला की दुनिया आनंद के लिए नया था परंतु एक कहावत है कर्म के प्रति लगन और परिश्रम रहा तो सफलता इंसान की कदम चूमती है. अब आनंद सफलता के पथ पर अग्रसर है. आनंद ने बताया कि कोरोना काल के दौरान आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गया था. दिन प्रति दिन कर्ज में डूबने लगा. रोजगार के लिए यूट्यूब चैनल हेतु मानभूम लोकगीत के वीडियो एलबम निर्माण के लिए ‘एडी म्यूजिक’ कंपनी का स्थापना की. उन्होंने कहा कि कला के अनजान राहों में चलते हुए काफी कम समय में अनेक उतार चढ़ाव देखा. परंतु साहस, लगन और परिश्रम से हर तूफान से टकराया और सफलता के पथ पर अग्रसर होने लगा. उन्होंने कहा कि कोई महापुरुष ने कहा है ‘जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है, दर्द सबके एक से है मगर हौसले सबके अलग अलग है, कोई परिस्थितियों से हताश होकर बिखर जाता है तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है.’ तो हमने संघर्ष के रास्ते पर ही चलना मुनासिब समझा और आज मेरा यूट्यूब चैनल ‘एडी म्यूज़िक’ का महज एक साल में एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर है. अब तक एक गीत का दर्शक 20 मिलियन पार हो गया और दर्जनों गीत का दर्शक कई मिलियन पर चल रहा है. युवाओं के लिए अंत में यही कहेंगे कोई भी व्यक्ति अदम्य साहस, लगन और परिश्रम से कर्म करें तो सफलता कदम चूमती है.

एडी म्यूजिक को ‘सिल्वर प्ले बाटन’ मिला : आनंद गोराई संचालित एडी म्यूजिक ने हाल ही में यूट्यूब चैनल में एक लाख सब्सक्राइबर का सीमा पार कर सिल्वर प्ले बाटन के स्तर पर पहुंच चुका है. पटमदा क्षेत्र का यह प्रथम यूट्यूब चैनल है जो इस मुकाम तक पहुंचा. इस खुशी में आनंद गोराई व उनके सहयोगियों ने केक काटकर खुशियां मनाई.

Share this News...