जमशेदपुर में कल भी सबकुछ बंद, केवल दूध दुकानें 11 से 2 बजे तक खुलेंगी

जमशेदपुर, 26 मई (रिपोर्टर) : चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव आज जिले भर में सुबह से ही देखा जा रहा है, जिसका प्रभाव कल, गुरुवार को भी रहने की संभावना है. इसे देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने कल तक जो दुकानें बंद करने की बंदिशें थी, उसे बढ़ाकर शुक्रवार (28 मई) तक कर दी है. एक आदेश जारी कर उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में निर्गत आदेश में 26 से 27 तक सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें (दवा दुकानें छोडक़र) बंद करने का आदेश था. अब उक्त आदेश को विस्तारित करते हुए 28 मई तक कर दिया गया है. इस अवधि में सभी तरह की दुकानें (दवा दुकानों को छोडक़र) बंद रहेंगी. इसमें एक छूट दी गई है कि दूध दुकानें पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक खुलेगी. उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान आवागमन केवल चिकित्सीय कारणों से अस्पताल जाने अथवा दवा लेने हेतु की जा सकेगी. सरकारी वाहन, राहत दल का वाहन, मालवाहक वाहन, प्रेसकर्मी के वाहन तथा औद्योगिक इकाइयों, प्रतिष्ठानों में ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों के आवागमन हेतु प्रयोग किये गये निजी वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होगा.

Share this News...