सघन चेकिंग अभियान चला,लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 242 और बिना मास्क के 78 लोगों को पकड़ा,90 हजार पांच सौ रुपये वसूले गए


जमशेदपुर 20 मई संवाददाता स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए गए अभियान में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में 242 और बिना मास्क के 78 लोगों को पकड़ा गया  । जिनसे  राजस्व 90 हजार पांच सौ रुपये वसूले गए हैं। 12 मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के दर्ज किए गए है। 139 को गिरफ्तार किया गया .एसएसपी डॉक्टर तमिलवानन सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट एएसपी कुमार गौरव ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह तमाम डीएसपी और 37 बनाए गये चेकिंग पॉइंट पर जिला पुलिस पदाधिकारी और जवानों के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में 242 और बिना मास्क के 78 लोगों को पकड़ा गया  था जबकि 139 को गिरफ्तार किया गया जिनमें बिना ईपास के भी पकड़े गए थे लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से 51 हजार पांच सौ रुपये और बिना मास्क के पकड़े गए लोगों से ₹39000 रुपए जुर्माना वसूला गया है। प्रशासन द्वारा सभी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को थाना से जमानत भी दे दी गई है इस संबंध ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बिना ईपास बिना मास्क नो एंट्री समेत अन्य मामलों में पकड़ा गया था जिनसे फाइन वसूला गया बवजह घूमते हुए भी कई पकड़े गए हैं। जिनके पास कोई उचित जवाब नहीं था पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार पूरे शहर में बनाए गए पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन भी कई लोगोंं को पकड़ा गया है इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया  गया था के लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहाा है जिसको लोकल रोकने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कदम उठाया गया है �

Share this News...