बंगाल में 30 मई तक संपूर्ण लाकडाउन

नई दिल्ली, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंगाल में 16 मई से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। बंगाल में कोरोना के मामलों में तेजी से आए उछाल के बाद ये फैसला लिया गया है। बंगाल में कल से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। देश के कई राज्यों में पहले से ही कोरोना वायरस लॉकडाउन लगाया जा चुका है। इस समय देश के करीब 26 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश संपूर्ण लॉकडाउन, आंशिक लॉकडाउन या मिनी लॉकडाउन के साथ ही कोरोना की सख्त पाबंदियों में कैद हैं। इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत देश के कई प्रमुख राज्य शामिल हैं।

बंगाल में 30 मई तक कंपलीट लॉकडाउन
क्या बंद रहेगा ?
– सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, मार्केट कम्पलेक्स, रेस्तरां, बार
– कल-कारखाने
क्या खुलेगा ?
– सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट होगी।
– सब्जी बाजार, फल, पावरोटी, दूध, किराना दुकान सुबह 7 से 10 बजे तक।
– मिठाई की दुकानें सुबह 10 से शाम पांच बजे तक।

– दवाई और चश्मा दुकानें हर रोज।
– लोकल ट्रेन, मेट्रो रेलवे, लांच-फेरी सर्विस, बस सर्विस बंद रहेंगी, प्राइवेट गाड़ियां व टैक्सियों को सिर्फ मरीजों के लिए आने-ले जाने की छूट।
– सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध।

Share this News...