हेमंत सरकार को आईना दिखाना है,लोबिन हेब्रम

1932 झारखंडी भाषा संघर्ष समिति का चक्रधरपुर एक दिवसीय दौरा।

चाईबास। रविवार को 1932 झारखंडी भाषा संघर्ष समिति का चक्रधरपुर एक दिवसीय दौरे के दौरान बोरीयो के झामुमो विधायक लोबिन हेब्रम चक्रधरपुर पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने ने मानकी मुंडा सभागार स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशिर्वाद लिया।इस दौरान पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु व पूर्व विधायक गीता श्री उरांव भी मौजूद रही।
विधायक लोबिन हेब्रम ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद भी यहां के आदिवासी मूलवासी अपने अधिकारों से वंचित हैं।आज तक सभी सरकार यहां नियोजन नीति, एसपीटी,सीएनटी, पेशा कानून को लागू करने में असमर्थ रही है।जिसके कारण गांवों की जमीन की धडल्ले से लुट हो रही है।और आदिवासी को उजाडऩे का काम किया जा रहा है।चूकि मैं वर्तमान सरकार व झामुमो पार्टी का विधायक होने के नाते सरकार को आईना दिखाने का कार्य कर रहा हूं।इसके लिए राज्य में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनरतले आंदोलन की शुरुआत की गई है।

Share this News...