झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र सहित कई मुद्दों को उठाते हुए नजर आए..इसी दौरान बोरियो से जेएमएम विधायक लॉबिन ने सदन में अपनी ही सुरक्षा की गुहार लगाई..उन्होंने कहा कि वे लगातार शुरू से जल, जंगल, जमीन को लेकर लड़ाई करते रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने लिए खतरा महसूस हो रहा है. उन्होंने डीजीपी और केंद्र को भी लिखा था. कोई कार्रवाई तक नहीं हुई है. उनके पास दो गार्ड थे, जिन्हें वापस बुला लिया गया है. स्पीकर से आग्रह करते कहा कि उन्हें सुरक्षा दिलायी जाए.उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर तक सुरक्षा के मद्देनजर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे केंद्र के पास जाएंगे. वहीं स्पीकर ने इस पर संबंधित मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है.