लिवरपूल ने 2006 के बाद पहली बार एफए कप जीत लिया है। टीम ने रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में चेल्सी को 6-5 से मात दी। शनिवार को फाइनल मुकाबला जीतकर लिवरपूल ने एक सीजन में सभी चारों बड़ी ट्रोफी जीतने की ऐतिहासिक उम्मीद बरकरार रखी है। अंतिम पलों में गोलकीपर एलिसन बेकर ने मेसन माउंट की कोशिश नाकाम की। उसके बाद ग्रीफ डिफेंडर कोस्टास सिमिकासो ने विजयी गोल दागा। इससे पहले दोनों टीमें एक्स्ट्रा टाइम के बावजूद 0-0 से बराबरी पर रही थीं। फिर पेनाल्टी शूटआउट के रोमांच ने फाइनल का मजा दोगुना कर दिया। इस सीजन में ऐसा दूसरी बार हुआ जब लिवरपूल ने चेल्सी को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। फरवरी में हुए लीग कप फाइनल में लिवरपूल ने 11-10 से चेल्सी को मात दी थी।