Sunday lockdown : ‘शराब दुकान खोलो बंद करो ‘ का दिलचस्प नज़ारा, सरकारी तंत्र की साख का सवाल

Jamshedpur,29 August : अनुज्ञप्ति प्रदत विदेशी शराब की दुकानों को आज रविवार को लॉक डाउन के बीच खोलने और बंद करने का दिलचस्प खेल हुआ। जे एन ए सी के क्षेत्र में 3 दुकानों को जे एन ए सी पदाधिकारी ने सील कर दिया, जबकि अन्य दुकाने खुली रहीं। बताया जाता है सरकार के तंत्र में संवादहीनता के चलते ऐसा हुआ।लेकिन इसको लेकर नाना प्रकार की चर्चा भी होती रही । अंततः शाम 4 बजे के बाद इन 3 दुकानों को भी खोलने को कह दिया गया।
शराब कारोबारियों के अनुसार उन्हें आज रविवार को दुकाने खोलने को कहा गया था। तदनुसार उन्होंने दुकानें खोली थीं ।लेकिन अचानक जे एन ए सी के पदाधिकारी आये और लॉक डाउन उल्लंघन की बात करते हुए साकची सरकार बिल्डिंग, वसंत टॉकीज एवं काशीडीह में स्थित उक्त 3 दुकानों को सील कर दिया। प्रतिवाद करने एवं वस्तुस्थिति बताने पर उन्हें कुछ बोलते नहीं बना। तब दिन भर दुकाने बंद रखने का वास्ता देकर 4 बजे से खोल लेने को कहा गया । इससे सीलिंग एजेंसी की साख पर गहरा धक्का लगा। संवादहीनता का मामला है या कुछ और इसको लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही।

Share this News...