दिल दहला देने वाले वज्रपात में माँ बेटे समेत तीन की मौत, पांच घायल

चांडिल। थाना क्षेत्र के भादूडीह में आज शाम दिल दहला देने वाली वज्रपात की घटना घटी है, जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन हालत गंभीर है, जबकि दो व्यक्ति हल्के रूप से झुलसे हैं। घटना शाम साढ़े चार बजे की है। घटना के तुरंत बाद ही निजी वाहन से तीन लोगों को एमजीएम ले जाया गया। वहीं, आजसू नेता हरेलाल महतो ने अपने एम्बुलेंस से अन्य तीन घायलों को एमजीएम भेजवाया। जबकि, हल्के फुल्के रूप से घायल दो लोगों को चिलगु के डॉक्टर एनएन महतो ने प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद एक घायल को चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेजा गया, जहां से एमजीएम रेफर किया जा रहा है। उधर, एमजीएम में इलाज के दौरान एक महिला समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि प्रत्येक बुधवार को चांडिल थाना क्षेत्र के भादूडीह में टाटा रांची नेशनल हाईवे के किनारे साप्ताहिक हाट लगती हैं। आज हाट में शाम को काफी भीड़भाड़ थी, लोग खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान साढ़े चार बजे अचानक बारिश के साथ मेघ गर्जन शुरू हो गया। बारिश के कारण अधिकांश लोग हाट से दूर नहीं जा पाए। दुकानदारों के तिरपाल पर ही सिर ढंकने के लिए लोग वहीं पर रुक गए थे। इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ, इससे हाट के अंदर अफरा तफरी मच गई। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हुआ। जिन लोगों के ऊपर वज्राघात हुआ, वह जमीन पर झुलसकर गिरे हुए थे।

घटना के बाद छह घायलों को एमजीएम, जमशेदपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक महिला व उसके पुत्र तथा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। चांडिल थाना क्षेत्र के हामसादा निवासी सुमित्रा बेसरा (35), विरास बेसरा (10), सुकू मार्डी (28) की मौत हो गई हैं। जबकि, चांडिल थाना के माकुलाकोचा निवासी इंद्रजीत सिंह (40) व गुरुपद सिंह (35) तथा जरियाडीह निवासी सुगी मुर्मू (48) गंभीर रूप से घायल हुआ है, इनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि वज्रपात के बाद सभी बेहोश हो गए थे, डॉक्टरों द्वारा इलाज के बाद तीनों घायल होश में आया है।

इधर, हामसादा निवासी रवि मांझी के ऊपर भी वज्राघात हुआ था, चिलगु के डॉक्टर एनएन महतो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। बताया जा रहा है चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायल रवि मांझी को एमजीएम रेफर कर दिया गया है। वहीं, भादूडीह हाट में कदमझोर निवासी देबू सिंह भी हल्के रूप से घायल हुआ था, डॉ एनएन महतो द्वारा इलाज के बाद देबू सिंह घर चला गया।

Share this News...