लेयर के शॉट डियो से जुडे़ दो विज्ञापनों पर है विवाद
सोशल मीडिया पर लोग बता रहे बलात्कर को बढ़वा देने वाला एड
स्वाति मालीवाल ने अनुराग ठाकुर और दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र
सरकार ने दिये एड को रोकने के आदेश
नई दिल्ली: बॉडी स्प्रे ब्रैंड लेयर के शॉट डियो से जुड़े दो विज्ञापनों पर हुए विवाद के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस विवादित डियो विज्ञापन पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी विज्ञापनों पर आपत्ति जताई। मालीवाल ने इन विज्ञापनों को बलात्कार को बढ़ावा देने वाला बताया। मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर उनका इस विषय पर ध्यान आकर्षित किया। दिल्ली महिला आयोग की अक्ष्यक्ष ने इस पत्र में परफ्यूम ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया था। इसके कुछ समय बाद ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस विवादित डियो विज्ञापन पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है। साथ विज्ञापन से जुड़े नियमों के अनुसार एक जांच भी बैठाई गई है।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि विज्ञापन सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम को भेजे गए नोटिस में आयोग अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने और विज्ञापनों को टीवी से हटाने की मांग की है। पत्र में दिल्ली पुलिस को इस मामले में 09.06.2022 तक कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बलात्कार की संस्कृति को प्रोत्साहित कर रहा विज्ञापन
स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं हैरान हूँ! हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर कितने शर्मनाक और वाहियात विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं! यह कौन सी रचनात्मकता है, जो विषाक्त पुरुषत्व का इतना भयावह रूप हमारे सामने लाती है और सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को प्रोत्साहित करती है! मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, विज्ञापनों को बंद किया जाना चाहिए और इस कंपनी पर कठोरतम जुर्माना लगाया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बिना समय बर्बाद किए इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
दूसरा वीडियो भी विवादित
लेयर के शॉट बॉडी स्प्रे के दूसरे वायरल वीडियो में चार लड़के एक स्टोर में दिखाई देते हैं। वे स्टोर में उस जगह जाते हैं, जहां परफ्यूम रखे होते हैं। वहां, पहले से एक लड़की मौजूदा होती है। साथ ही शॉट का एक शीशी भी रखी होती है। तभी लड़के बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा। तभी लड़की पीछे मुड़ती है और वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। लड़की के चेहरे पर गुस्सा भी दिखता है। उसे लगता है कि वे लोग उसके बारे में बात कर रहे थे।