लातेहार
झारखंड के लातेहार जिले में 7 आदिवासी बच्चों की मौत के बाद परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को वहां जाने से रोकने की कोशिश हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिले के उपायुक्त (डीसी) अबु इमरान ने मुस्लिम इलाका बताकर कांग्रेस नेता को वहां जाने से रोकने की कोशिश की। कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की और डीसी अबु इमरान के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। बंधु तिर्की ने इस ऑडियो की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने इसे सामान्य बातचीत बताकर ज्यादा तूल देने से मना किया है। वहीं बीजेपी ने डीसी अबु इमरान पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
बंधु तिर्की और डीसी अबु इमरान के बीच पूरी बातचीत
कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की लातेहार जिले के शेरेगाड़ा जाने वाले थे। वहां पहुंचकर बंधु तिर्की ने डीसी अबु इमरान को फोन किया। इसपर उन्होंने इलाके को मुस्लिम बाहुल्य बताकर वहां जाने से मना कर दिया।
डीसी अबु इमरान : सेंसेटिव मामला है वहां पर।
बंधु तिर्की: क्या मतलब
अबु इमरान: आस पास वहां मुसलान का इलाका है।
बंधु तिर्की: अच्छा
अबु इमरान: ‘बचाने वाला मुसलमान है, सीओ भी मुसलमान है, डीसी भी मुसलमान है। इसको दूसरा टर्न ले लेगा तो फिर मुसलमान काफी नाराज होगा।
बंधु तिर्की: काहे
अबु इमरान: एक पक्ष का आदमी अगर इतना विजिट करेगा तो नाराजगी होगा ना।
बंधु तिर्की: नहीं, नहीं, नहीं…
अबु इमरान: मुसलमान से आप लोगों का दोस्ती सिर्फ सतही है। कोई प्रशासनिक चूक तो नहीं हुआ है। आप लोग जो इतना आ रहे हैं वहां पर झूठमूठ का।
बंधु तिर्की: ऐसा है कि…
अबु इमरान: मतलब है कि आप लोग दोहरा रवैया रखते हैं।
बंधु तिर्की: ऐसा है ना डीसी साहब आई एम बंधु तिर्की, आई एम नॉट अनदर।
बंधु तिर्की: नो…नो…नो…
अबु इमरान: आपको तो मुसलमान ही ना जिताता है।
बंधु तिर्की: कौन जिताता है ये आपको बोलने का बात नहीं है, ये बेकार बात मत बोलिए, ना हम ट्राइबल के ई में हैं…असाम तक जाते हैं, तो बालूमाथ का क्या बात है।
अबु इमरान: ठीक है
बंधु तिर्की: बेकार की बात नहीं, जो काम है उसे कीजिए। क्या करना है क्या नहीं दैद इस आवर रेस्पॉन्सबिलिटी।
अबु इमरान: ठीक…चलिए ठीक…ठीक…
राजनीति में यह सामान्य बातचीत, तूल ना दें: बंधु तिर्की
पूरे मसले पर बंधु तिर्की ने कहा कि ऑडियो सही है, लेकिन इसे तूल देने की जरूरत नहीं है। बंधु तिर्की ने कहा, ‘कोई अनबन नहीं हुआ है। बातचीत हुई है, ऐसी कोई बात नहीं है। डीसी साहब ने किसी संदर्भ में अपनी बात रखी थी इसे बेकार में तूल देने की जरूरत नहीं है। ये सब होते रहता है, असली बात यह है कि लोगों की समस्या का निदान होना चाहिए। लोगों को मिलजुलकर काम करना चाहिए। मैं जिस मकसद से वहां गया था वो मकसद पूरा हो गया है। मैं लातेहार जाता रहूंगा और डीसी से भी बात करता रहूंगा। राजनीतिक जीवन में ये सब होते रहता है।’
एक IAS की ऐसी भाषा बेहद निंदनीय, तत्काल हो कार्रवाई: बीजेपी
इस पूरे मसले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह पहला मामला है जिसमें एक IAS ने इस तरह की भाषा कही है। एक IAS धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते हैं। बंधु तिर्की ने इस ऑडियो की पुष्टि की है। वो उस जगह पर गए थे जहां आदिवासी 7 बच्चियों की मौत हुई थी, लेकिन डीसी कह रहे हैं कि यह मुसलमान का इलाका है। डीसी कह रहे हैं कि इस इलाके में सीओ और डीसी मुसलमान हैं, इसलिए आप लोग यहां बार-बार क्यों आ रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक प्वाइंट है। एक अफसर एक जनप्रतिनिधि को किसी जगह पर जाने से रोक रहा है। डीसी ये भी कह रहे हैं कि आप लोग सतही तौर पर मुसलमान के हमदर्द बनते हैं, जबकि आपको यही समाज जिताता है। एक डिप्टी कमीश्नर को किसने अधिकार दे दिया कि वह किसी जनप्रतिनिधि को कहें कि उन्हें किस समाज के लोग जीता रहे हैं। ये पूरा मामला बेहद संगीन है। इस पूरे मामले में तीन बार मुसलमान शब्द का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है। इस मामले में राज्य सरकार को तत्तकाल कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। यह मामला राज्य सरकार के संज्ञान में हैं। सरकार अपना काम करेगी। इस घंटा की निंदा है।
लातेहार में 7 बच्चियों की मौत से गांव में मातम
झारखंड के लातेहार में शनिवार को एक ही गांव की सात बच्चियों के तालाब में डूब जाने की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। जिन बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए करमा व्रत रखा था। पूजा के दूसरे दिन करम डाली के विसर्जन के दौरान उनमें से सात बच्चियों की मौत हो गई। एक साथ मौत से पूरे गांव में गमगीन माहौल है।