लालू यादव को कल सुनाएगी सजा:ऑनलाइन होगी कोर्ट की कार्रवाई

; रिम्स के पेइंग वार्ड में ही मौजूद रहेंगे rjd सुप्रीमो
रांची राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और अन्य 37 को रांची सीबीआई की अदालत सोमवार को सजा सुनाने वाली है। चारा घोटाला के मामले में डोरंडा कोषागार से पैसे की निकासी को लेकर हुई सुुनवाई के बाद सीबीआई के विशेष जज एसके शशि दोषियों के लिए सजा का ऐलान करेंगे। कोर्ट की यह पूरी कार्रवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तैयारी पूरी कर ली है।

राजद सुप्रीमो के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था हो रही है। सजा पर सुनवाई दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है। इससे पहले ही जेल प्रशासन की ओर से लैपटॉप पेइंग वार्ड में पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस मामले में जेल में बंद दूसरे आरोपियों के लिए होटवार जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है। एक बड़ी रुश्वष्ठ स्क्रीन पर सभी दोषी अपना फैसला सुनेंगे। किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत न हो। इसके लिए रविवार को अवकाश के बावजूद तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अदालत के आदेश पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। समय पर सभी अभियुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। पेइंग वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। अगर कहीं कोई कमी नजर आती है तो इसे समय रहते ठीक कर लिया जाएगा।

950 करोड़ रुपए के देश के बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े (डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए के गबन) केस में मंगलवार को फैसला आ गया। सीबीआई की विशेष अदालत ने राजदसुप्रीमो लालू यादव सहित 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं, 24 लोगों को बरी कर दिया। सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा। राजद सुप्रीमो को कोर्ट की ओर से दोषी करार देते ही पुलिस ने हिरासत में ले
लिया। इसके बाद उनके वकील के अनुरोध पर उन्हें जेल न भेजकर रिम्स में भेजा गया। लालू कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोर्ट से होटवार जेल गए फिर वहां से रिम्स चले गए। 21 फरवरी तक वह यहीं रहेंगे।

जैसे ही राजद सुप्रीमो के दोषी करार देने की सूचना बाहर आई पटना से लेकर रांची तक उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। कोर्ट परिसर क्रछ्वष्ठ नेताओं से पटा है। पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है मंगलवार को कोर्ट ने 3 साल से कम वालों को सजा सुनाई है। लालू सहित 10 लोगों की सजा अलग से सुनाई जाएगी। ऐसे में यह माना जा रहा है लालू को 3 साल से अधिक की सजा हो सकती है।
बता दें, इससे पहले चारा घोटाले के 4 मामले (देवघर के एक, दुमका ट्रेजरी के दो अलग-अलग और चाईबासा ट्रेजरी से संबंधित दो मामलों में) लालू दोषी करार दिए जा चुके हैं। अभी पहले के सभी मामलों में जमानत पर बाहर थे, लेकिन मंगलवार को कोर्ट के आए फैसले से उन्हें एक बार फिर जेल जाना होगा।

Share this News...