लालू के 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, राबड़ी , मीसा से भी पूछताछ

हाल ही में चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. सीबीआई लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई ने ये छापेमारी भ्रष्टाचार के जुड़े मामले की जांच में की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की ये छापेमारी लालू यादव के बतौर रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में की जा रही है. सीबीआई को इस मामले में नए सबूत हाथ लगे हैं जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है.

सीबीआई को अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि मीसा भारती के खासम खास राजेश अग्रवाल के पास साल 2008 में करोड़ों की नकदी आई थी. 27 मई 2008 को 60 लाख और 3 जून 2008 को 21 लाख की नकदी आई. यह नकदी उसने हवाला ऑपरेटर्स को दी. हवाला ऑपरेटर्स ने फर्जी शैल कंपनियों के जरिए पैसा लालू के परिजनों तक पहुंचाया.
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के घर और अन्य ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी, नेताओं और आरजेडी विधायक का उनके घर आना जाना शुरू हो गया. राजद समर्थक अपने नेता के खिलाफ सीबीआई की इस कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं लालू यादव को इस मामले में कानूनी सलाह देने के लिए वकील भी उनके घर पहुंच चुके हैं. राजद समर्थकों को कहना है कि ये एक बहुत पुराना मामला है जिसे लेकर केवल लालू यादव को परेशान किया जा रहा है. लालू समर्थकों का कहना है कि सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है.

किस मामले में कर रही है CBI छापेमारी

लालू यादव साल 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में केंद्रीय रेल मंत्री रहे थे. उस दौरान उनपर कई प्रकार के घोटालों में शामिल होने का आरोप लगा था. सीबीआई इन मामलों की पहले से जांच कर ही है जिसे लेकर इससे पहले भी कई बार लालू यादव के ठिकानों में छापेमारी की जा चुकी है.

Share this News...