थके-थके से दिखे लालू , जुबान लड़खड़ाई तो बोले- अभी काफी जान बाकी

पटना: लंबे समय बाद जेल से बाहर आए लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के रजत जयंती समारोह में वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लालू अपने संबोधन के दौरान काफी थके-थके दिखे, कई बार बोलते हुए उनकी जुबान भी लड़खड़ाई लेकिन बयानों में सुप्रीमो जैसा दम दिखा। इस दौरान जहां उन्होंने अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की तारीफ की। वहीं आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कितेजस्वी यादव और राबड़ी देवी नहीं होती तो मैं रांची में ही खत्म हो जाता। इन लोगों ने मुझे एम्स में भर्ती कराया। डॉक्टर राकेश यादव हमारा इलाज कर रहे हैं। हम बहुत जल्द पटना आएंगे और हर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अभी मीसा के सरकारी क्वॉर्टर में हैं। आरजेडी मुखिया ने कहा कि हमारे साथ जनता की ताकत है, हमारे साथ अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े गरीब सभी हैं।

Share this News...