जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने सांसद ललन सिंह

पटना
जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बनाए गए। आरसीपी सिंह की जगह अब पार्टी को ललन सिंह संभालेंगे। जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के नाम पर मुहर लगी। इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। जेडीयू की ये मीटिंग दिल्ली ऑफिस में चल रही है.ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेता पटना प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मना रहे हैं। पार्टी ऑफिस में नेता एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं। साथ ही मिठाइयां भी बांटी जा रही हैं।
जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का जन्म 24 जनवरी 1955 में हुआ था। नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद के साथ ललन सिंह ने भी जेपी आंदोलन से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। यह बात कम ही लोग जानते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह क्लासमेट भी रह चुके हैं।ललन सिंह ने टीएनबी कालेज, भागलपुर विश्वविद्यालय से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था। बहुत कम लोगों को पता होगा कि ललन सिंह कालेज छात्र संघ के महासचिव रह चुके थे और जेपी आंदोलन में भी भाग लिया था। बिहार की सत्ता में नीतीश कुमार की एंट्री के बाद से ही ललन सिंह उनके प्रमुख रणनीतिकार बने रहे हैं। नीतीश कुमार और ललन सिंह की करीबी को लेकर कई तरह की बातें भी हुईं लेकिन दोनो के बीच बेहतर तालमेल बरकरार रहा। नीतीश कुमार के साथ मजबूत संबंधों के बल पर ही जेडीयू में ललन सिंह, नीतीश कुमार के बाद सबसे ताकतवर नेता बने। 2019 में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीत तीसरी बार संसद पहुंचने वाले जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 17वीं लोकसभा में पार्टी के नेता बनाए गए।

Share this News...