बुंडू में दो दिवसीय कुड़मी चिंतन शिविर 30 -31 जनवरी को

चक्रधरपुर: रांची जिला के बुंडू में कुड़मी समाज द्वारा 30एवं 31जनवरी को दो दिवसीय चिंतन शिविर (कार्यशाला) का आयोजन किया गया है जिसमें सांसद ,विधायक एवं पूर्व सांसद विधायक गण भी शामिल होंगे। इस चिंतन शिविर (कार्यशाला) में पश्चिम सिंहभूम जिला से जिला प्रभारी शशिभूषण महतो एवं सरायकेला जिला से प्रभारी मनसा के नेतृत्व में 30 जनवरी को असंख्य सदस्य बुंडू जाएंगे। जिला प्रभारी शशिभूषण महतो ने बताया कि दो दिवसीय चिंतन शिविर के कार्यशाला में झारखण्ड, बंगाल एवं ओडिशा राज्य के बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ शामिल होंगे। जहां कुड़मियो के आर्थिक सामाजिक, शैक्षणिक राजनीतिक एवं भाषा संस्कृति के मुद्दों पर गहन विचार मंथन होगा।साथ ही भारत सरकार द्वारा की जाने वाली जनगणना में कुड़मियों की अलग पहचान बने उस पर भी चर्चा होगी।श्री महतो ने कुड़मी बुद्धीजीवीयों से चिंतन शिविर में शामिल होने की अपील की है।

Share this News...