जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ नहीं रहे। लक्ष्मण गिलुआ कोरोना से पीड़ित थे ।जिनका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार देर रात सांस नहीं ले पा रहे थे काफी देर छटपटाहट रही।
आज गुरुवार की सुबह 2.50 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल में स्वर्गवास हो गया है। खबर पाकर पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षडंगी और प्रदेश युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल अहले सुबह टाटा मोटर्स अस्पताल पहुँचे और परिवार जनों से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। कुणाल ने पूर्वी सिंहभूम ज़िले के उपायुक्त सूरज कुमार से दूरभाष पर काग़ज़ी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया है ताकि पार्थिव शरीर परिवार वालों को सौंपा जा सके। खबर पाकर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, राज कुमार सिंह, अमर प्रीत सिंह काले के साथ पूर्वी के विधायक सरयू राय सहित लोगो ने दुख प्रकट किया है।