कुंभ से रांची लौटते समय एक टाटा सुमो दुर्घटना में 5 महिला शिक्षकों, जिनका संबंध बेड़ों क्षेत्र से बताया जा रहा है, की असामयिक मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 बजे के करीब हजारीबाग जिले के charhi के पास यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।घटना के पूरे विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।