कुलदीप यादव ने घायल घुटने की कराई सर्जरी, ट्विटर पर किया फोटो अपलोड

मुंबई: भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने घायल घुटने की सर्जरी कराई है। उन्होंने आज ट्विटर पर सर्जरी के बाद की तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है।
कुलदीप ने ट्वीट में लिखा, “ सर्जरी सफल रही और ठीक होने की राह अभी शुरू हुई है। भरपूर समर्थन के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अब ध्यान अपने रिहैबिलिएटेशन को अच्छी तरह से पूरा करने और पिच पर वापस आने पर है जो जितना जल्दी हो सके उतना अच्छा है। ”
कुलदीप अब ठीक हो गए हैं अौर कुछ समय अस्पताल में बिताने के बाद वह अपना रिहैबिलिएटेशन कार्यक्रम शुरू करेंगे। पिछले कुछ सीजन बाहर बैठने के बाद अब उनकी टीम में वापसी की संभावनाओं के लिए यह एक बड़ा झटका है। दरअसल कुलदीप चोट के गंभीर होने के कारण पहले ही यूएई में आईपीएल का बायो-बबल छोड़ कर भारत लौट आए थे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया था, ‘‘हां, हमें सूचना मिली है कि यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी है। संभवत: क्षेत्ररक्षण के दौरान उसका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल में आगे हिस्सा ले पाएगा और इसलिए उसे भारत वापस भेज दिया गया।’’
कानपुर के कुलदीप ने भारत के लिए सात टेस्ट, 65 एकदिवसीय और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 174 विकेट चटकाए हैं।

Share this News...