चांडिल,18 फरवरी,: कुकडू हाट मैदान में सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्र सरकार के कृषि कानूनों विरोध मे सभा का आयोजन किया गया. रैली में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी, शमशेर आलम शामिल हुए थे. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरे देश की जनता भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ गोलबंद हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ऐसे कानूनों को थोपने का काम किया है, जिनकी कोई महत्व नहीं है. नोटबंदी, जीएसटी और अब कृषि कानून से बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों और किसानों के साथ खड़ी है. हम किसानों का दर्द समझते हैं. शैलेज सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में जनता त्रस्त है. आए दिन पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बढऩे से देश में हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में तनिक भी शर्म नहीं है. भाजपा बढ़ती महंगाई की आलोचना करने के बजाय कुतर्क देकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं. इस मौके पर कपाली नगर परिषद के मेयर शोभारानी महतो, डिप्टी मेयर सरवर आलम, जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, पार्षद मोहम्मद इरफान, वरिष्ठ नेता राणा सिंह, शैलेश सिंह, समाजसेवी ललित महतो, झामुमो नेता मोहम्मद मुर्तज, सुनील महतो, कुकड़ु प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमीम, महेश्वर महतो, मोहम्मद शमशेर, समद अंसारी मुबारक हुसैन आदि उपस्थित थे.
परिसंपत्तियों का वितरण
जन आक्रोश रैली के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने कुकड़ू पंचायत भवन परिसर में विकलांगों के बीच ट्राईसाईकिल तथा महिला समितियों के बीच चेक का वितरण किया.