जमशेदपुर, 19 सितंबर (रिपोर्टर) : कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग पर कल, 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन ‘रेल टेका आंदोलन’ की घोषणा की गई है. इस बावत कोलकाता उच्च न्यायालय ने आंदोलन को असंवैधानिक करार दिये जाने के बावजूद झारखंड व उड़ीसा यूनिट अपना आंदोलन जारी रखेगा. उक्त घोषणा कुड़मी विकास मोर्चा के शीतल ओहदार व आदिवासी कुड़मी समाज के हरमोहन महतो मुरी धरना स्थल पर बैठक के बाद उक्त घोषणा की. शीतल ने बताया कि कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारी जारी आदेश के बाद पश्चिम बंगाल यूनिट ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है, जबकि झारखंड व उड़ीसा में यह जारी रहेगा. कल, 20 सितंबर को हजारों लोग रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे. वहीं हरमोहन महतो ने कहा कि सरकार व प्रशासन उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहा है. लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और रेल रोककर सरकार को अपना दम दिखाएंगे. प्रशासन से सहयोग की अपील की भी उन्होंने की. बताया कि झारखंड में चार स्थानों, नीमडीह, मुरी, मनोहरपुर व गोमो जबकि उडि़सा में दो स्थानों पर रायरंगपुर व बारीपादा में जर्बदस्त आंदोलन किया जाएगा. इसके लिये लोगों का इन स्थानों पर पहुंचना भी शुरु हो गया है.