Jamshedpur,1 July : कोल्हान विश्वविद्यालय के नाम एक कल एक गौरवपूर्ण पन्ना खुला जब इसके वाइस चांसलर प्रो डॉ गंगाधर पांडा को ग्लोबल चैम्बर ऑफ कंज्यूमर राइट्स ( Global Chamber of Consumer Rights – GCCR) द्वारा ग्लोबल एक्ससेलेन्स अवार्ड फ़ॉर आउटस्टैंडिंग अकादमिक लीडर ( Global Excellence Award for Outstanding Academic leader ) से सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित हुआ जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज जस्टिस शिवराज पाटिल मुख्य अतिथि और बड़ोदा, गुजरात की राजमाता तथा महाराजा सयाजी राव विश्वविद्यालय, बड़ोदा की चांसलर शुभंगिनी राजे गायकवाड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। GCCR नामक उक्त संस्था विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर उपभोक्ता अधिकारों के प्रति छात्रों व आम लोगों के बीच प्रशिक्षण और जागरूकता का कार्यक्रम चलाती है। प्रो डॉ पांडा का चयन उनके शैक्षणिक योगदानों और उनकी उपलब्धियों पर विचार उपरांत निर्णायक मंडली द्वारा किया गया।